Pai Defence Academy - EXAM

by Pai Defence Academy Tech Team


Education

free



हमारा उद्देश्यप्रिय अभिभावकों नमस्कार !आपको ये जानकर अति प्रसन्नता होगी कि पाई डिफेंस एकडेमी ने आपके होनहार व ऊर्जावान छात्रों का भविष्य बनाने के लिए ऐसा प्लेटफार्म तैयार किया है जो छात्रों को छोटी उम्र में सुखद भविष्य दे सकता है |जैसा की हमने पिछले कुछ वर्षो में महसूस किया है कि ग्रामीण क्षेत्र में रखने वाले अधिकांश छात्र अपनी प्रतिभा का सही मागदर्शन के आभाव में सदुपयोग नहीं कर पाते है | वे उच्च डिग्रियों की लालसा में आपने भविष्य ख़राब कर शिक्षित बेरोजगार बन जाते है | अतः इस स्थिति से बचाने के लिए हमने 12वीं पास छात्रों के लिए ऐसे कोर्सेज शुरू किये है, जो काम आयु में सरकारी नौकरी दिला सकते है |अंत में हम आपको ये बताना चाहते है की पाई डिफेंस एकडेमी वह संस्थान है जो 2007 में स्थापित हुआ था | बहुत काम समय में यहाँ शिक्षकों ने अपनी लगन व मेहनत से काम करते हुए संपूर्ण राजस्थान में सर्वश्रेठ परिणाम दिया है, यही हमारी पहचान है यही हमारी वास्तविक ताकत है जो हमें निरंतर उन्नति की और अग्रसर कर रही है |